कस्बा जहानागंज से शोभायात्रा को रोककर माहौल बिगाड़ने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक डंडा व दो लोहे की रॉड बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना- जहानागंज के मुख्य कस्बा में सोमवार को निकल रही शोभायात्रा को डंडा व लोहे की रॉड के बल पर रोकने के आरोप में तीन अभियुक्त मंगलवार को कस्बा जहानागंज से दिन में करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार किए गए हैं।

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा रंजीत वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज समेत अन्य निवासीगण कस्बा जहानागंज थाना जहानागंज आजमगढ़ की तहरीर पर शोभा यात्रा के दौरान कस्बा जहानागंज में घटित घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 147, 148, 149, 153ए, 188, 341, 295 ए, 296, 504, 506 आईपीसी व 07 सीएलए एक्ट बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना एसआई हृदयानन्द पाठक को सुपुर्द की गयी। मंगलवार को एसआई हृदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त सगीर अहमद पुत्र जहीर अहमद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज, मोहम्मद जाहिद पुत्र हाफिज इस्तियाक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज व शहनवाज पुत्र नसीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज को कस्बा जहानागंज से समय करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 01 डन्डा व 02 लोहे की राड बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

शोभायात्रा को रोककर माहौल बिगाड़ने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से एक डंडा व दो लोहे की रॉड बरामद

जहानागंज थाना पुलिस ने जहानागंज कस्बा से की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *