देवारा में महुला गढ़वल बांध व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और हाजीपुर गोला पुल निर्माण का नोडल अधिकारी व डीएम ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत महुला गढ़वल बांध व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और हाजीपुर गोला पुल निर्माण का रविवार को नोडल अधिकारी आयुक्त खाद एवं रसद भूपेंद्र एस चौधरी और डीएम ने निरीक्षण स्थलीय किया । नोडल अधिकारी और डीएम रविंद्र कुमार के निरीक्षण से हड़कंप की स्थिति मची रही । वहीं निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी परीक्षित खटाना और अधिशासी अभियंता ब्रिज कॉरपोरेशन ज्ञानेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विशाल पांडेय और सहायक अभियंता, एसपी हेमराज मीना सहित विकासखंड अधिकारी हरैया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे । वही कुछ कमीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । नोडल अधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने हाजीपुर गोला पुल निर्माण का निरीक्षण कर ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र वर्मा से निर्माण कार्य में देरी होने और लापरवाही पर कहा कि इतना विलंब क्यों हुआ पुल का निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया । वही पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता विशाल पांडेय से सड़क निर्माण में मानक ना होने पर बीच में ही फीता लगवा कर नपवा दिया और उसके मानक की जानकारी ली । नोडल अधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कार्य को लेकर असंतुष्टि जाहिर किया । उन्होंने दोनों संबंधित अधिकारियों से सवाल किया कि यह कब तक तैयार होगा जिस पर दोनों अधिशासी अभियंता ने कहा कि जून 2026 के पहले पुल तैयार कर लिया जाएगा ।निर्माणाधीन पुल के एप्रोच को लेकर भी नाराजगी व्यक्त किया । वही उन्होंने कहा कि इस पर वृक्षारोपण की क्या स्थिति है और दिशा निर्देश दिया कि मार्ग पर वृक्षारोपण होना चाहिए । रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे नोडल अधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के विपरीत कार्य नहीं होनी चाहिए अगर कहीं भी लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *