आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप शनिवार की शाम को एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। लेकिन आधी रात के बाद भर्ती युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने औपचारिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया। रविवार को दिन में पोस्टमार्टम के समय तक विभागीय लोगों ने परिजनों का इंतजार किया। लेकिन कोई शिनाख्त के लिए नहीं आया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा गया और तीन दिन तक परिजनों के आने का इंतजार किया जाएगा। अगर शिनाख्त नहीं होती है तो 3 दिन के बाद नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
फरिहा स्टेशन के पास घायल युवक की मौत
फरिहा रेलवे स्टेशन के पास हुआ था हादसा
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान आधी रात के बाद हुई मौत