

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर थाना के समीप बीती रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल ले आते समय रास्ते में ही मौत हो गई। आजमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचने पर यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक का नाम विकास जायसवाल था और वह गंभीरपुर थाना के सिंघड़ा गांव का निवासी था। मृतक के चाचा ने बताया कि रात में करीब साढ़े नौ बजे उन लोगों को हादसे की जानकारी हुई। घटना गंभीरपुर थाना के करीब हुई थी लेकिन किस वाहन से हुई इसकी जानकारी नहीं हुई। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल ले आया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गंभीरपुर थाना के समीप सड़क हादसे में घायल युवक की मौ
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
शव का कराया गया पोस्टमार्टम