अयोध्या धाम के लिए विशेष इंटरसिटी ट्रेन सुबह आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से हुई रवाना, 31 जनवरी को होगी ट्रेन की रिटर्निंग, रहे सुरक्षा बंदोबस्त

Blog
Spread the love

अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के जाने की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए जीरो पांच हजार एक व जीरो पांच हजार दो आजमगढ़ अयोध्या धाम आजमगढ़ इंटरसिटी विशेष गाड़ी 30 जनवरी मंगलवार को आजमगढ़ से रवाना हुई। इससे पूर्व ट्रेन की सुरक्षा बल ने चेकिंग भी की। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस के साथ ही वाराणसी से आई विशेष टीम भी मौजूद रही। इसी ट्रेन को रिटर्निंग के लिए 31 जनवरी को अयोध्या धाम से चलाने का निर्णय लिया गया है। जीरो 5 हजार एक आजमगढ़ अयोध्या धाम इंटरसिटी विशेष गाड़ी 30 जनवरी को आजमगढ़ से सुबह सवा 6 बजे प्रस्थान की और मऊ से 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई। भटनी से 9:00 बजे निकली और गोरखपुर में इसके निकलने का समय 11 बजकर 47 मिनट है। इसके आगे मनकापुर से पौने 1 बजे ट्रेन छूट कर दिन में अयोध्या धाम 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में जीरो 5 हजार दो अयोध्या धाम आजमगढ़ इंटरसिटी विशेष गाड़ी 31 जनवरी को अयोध्या धाम से शाम को 4 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान कर मनकापुर से शाम 5 बजकर 07 मिनट पर रवाना होगी। गोरखपुर में शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन छूटेगी। भटनी से रात में 9:00 बजे निकलेगी और मऊ से सवा 10 बजे छूट कर आजमगढ़ रात में सवा ग्यारह बजे पहुंचेगी। फिलहाल यह ट्रेन चक्कर के लिए चलाई जा रही है। आगे से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए आजमगढ़ से रवाना हुई ट्रेन

आजमगढ़ अयोध्या धाम इंटरसिटी विशेष गाड़ी सुबह हुई रवाना

रिटर्निंग तीन 31 जनवरी को अयोध्या धाम से शाम को रवाना होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *