


आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के देरखरी तिराहा पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। किसी प्रकार से परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आई। शुक्रवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के मद्धोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सिधारी यादव आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक पर एक दुकान पर नौकरी करते थे। दुकान मालिक प्रतिदिन की तरह रात में साढ़े आठ बजे दुकान से छोड़ा था। इसके बाद सिधारी यादव प्रतिदिन की तरह साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ शहर से भंवरनाथ के आगे, फोरलेन से जहां रोड मिलती है, देवखरी तिराहा पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिधारी यादव की मौत हो गई।
कंधरापुर थाना के देवखरी तिराहा पर सड़क हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम