नीलगाय से टकराकर बाइक पोल से भिड़ी, सुल्तानपुर निवासी की हुई मौत, आजमगढ़ में हुआ पोस्टमार्टम

Blog
Spread the love

सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंड नगर के अंतर्गत आने वाले करकलान गाँव निवासी अभिलेख की आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जिनके शव का पोस्टमार्टम आजमगढ़ के सदर अस्पताल में सोमवार को कराया गया। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार ने बताया कि किसी काम के सिलसिले में मृतक अभिलेख बाइक से गए थे। वापस लौटते समय आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई जिसकी वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल में टकरा गई। बाइक के टकराने से उन्हें काफी चोटे आई जिन्हें आनन् फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुल्तानपुर जनपद निवासी अभिलेख की आजमगढ़ में मौत

बाइक के सामने नीलगाय आने से हुआ हादसा

थाना अखंडनगर के करकलान गाँव का निवासी था मृतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *