कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी संजय कुमार पैदल कौड़िया बाजार गई थी। कौड़िया बाजार के पास बाइक की चपेट में आने से घायल हो गई। जिनको इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उनको जिला अस्पताल से रेफर किया गया। फिर परिजन उनको लेकर हाफिजपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके एक पुत्र दो पुत्री हैं। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वही मीडिया से बातचीत में मृतका के देवर राम उग्रह ने बताया कि उनकी बड़ी भाभी आशा देवी अपने बच्चों की दवा लेने के लिए कौड़िया बाजार पैदल गई थी। बाजार के पास में ही अज्ञात बाइक ने उनको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिनका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
बाइक की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज़ के दौरान हुई मौत
अपने बच्चों की दवा लेने के लिए कौड़िया बाजार पैदल गई थी
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव की थी निवासिनी