


पिछले कई दिनों से विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलनरत दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अपने अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में शनिवार को नेहरु हॉल सभागार में नवागत उपसंचालक चकबंदी समेत अन्य अधिकारियों से मिला। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बार व बेंच में सामंजस्य को लेकर शिष्टाचार मुलाकात अधिकारियों से की गई है। बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में दोनों पक्षों ने अपनी बात को रखा। सोमवार से अधिवक्तागण कार्य करेंगे। वहीं नवागत उपसंचालक चकबंदी ने कहा कि जनपद में किस तरह से अच्छा कार्य किया जा सकता है इस संबंध में अधिवक्ताओं से बातचीत हुई है वहीं उन्होंने कहा कि अपने विभाग में वह अपने स्तर से ईमानदारी पूर्वक जो भी समस्या होगी उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
नेहरु हॉल सभागार में हुई शिष्टाचार बैठक
नवागत उपसंचालक चकबंदी समेत अन्य से की मुलाकात
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने की बातचीत