



आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में सोमवार की रात में तेज रफ्तार वैन की चपेट में आकर साइकिल सवार 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी का निवासी बहादुर चौहान सोमवार की शाम को किसी काम से शहर के ही ब्रह्मस्थान मुहल्ले में गया था। जहां से रात में वह वापस लौट रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी में सड़क हादसा
तेज रफ्तार वैन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम