






आजमगढ़ शहर के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से रविवार को दिन में परंपरागत रूप से मारवाड़ी समाज की तरफ से निशान यात्रा निकल गई। जिसमें मारवाड़ी समाज के साथ ही तमाम वर्ग के लोग भी मौजूद रहे। राणी सती श्याम भक्त मंडल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजे पर खाटू श्याम भगवान के भक्ति गीतों के साथ ही होली के गीतों की धुन के साथ लोगों ने जम कर फाल्गुन उत्सव मनाया। मारवाड़ी धर्मशाला से पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक, मातबरगंज होते हुए निशान यात्रा बिन्नानी गार्डन तक पहुंची। इस दौरान खाटू श्याम भगवान की सुंदर झांकी बनाई गई थी। वहीं यात्रा में महिलाओं के साथ भारी भीड़ मौजूद थी। लोगों ने अपने हाथों में श्याम भक्त लिखे हुए बड़े-बड़े केसरिया झंडे भी लिए थे। इस दौरान जमकर फूलों की और अबीर गुलाल की होली रास्ते भर खेली गई। यात्रा में आजमगढ़ के सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शामिल हुए और उन्होंने भी सभी के साथ मिलजुल कर होली खेली और सबको होली की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि पवित्र निशान को मारवाड़ी समाज के लोग राजस्थान के खाटू श्याम जी भगवान के स्थान पर ले जाएंगे। जहां पर होली के अवसर पर भगवान को निशान को समर्पित किया जाएगा।
राणी सती श्याम भक्त मंडल की तरफ से निशान यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मारवाड़ी धर्मशाला से निकाली गई निशान यात्रा, बिन्नानी गार्डन पर हुआ समापन
रास्ते भर लोगों ने जमकर खेली फूलों व अबीर गुलाल की होली, सांसद भी हुए शामिल