






आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने थाना दीदारगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति परदेश में रहते हैं। वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अकेली घर पर रहती है। उसके घर के बगल के अजीत उर्फ आयुष पुत्र इन्द्रभान यादव बार बार फोन करते हैं। ये उससे अवैध सम्बन्ध बनाने का बहुत दिनो से दबाव बना रहे हैं। ये उससे धीरे-धीरे बहुत रुपया भी ले लिए हैं। ये हमेशा उससे कहते हैं कि घर से जेवर और अपने बैंक खाते का पैसा लेकर साथ उसके साथ भाग चलो। आरोपी पड़ोसी उसके घर पर आये और उसको 21 मार्च को शाम लगभग साढे सात बजे घर से बाहर सीवान में भगाने के लिए बुलाये तो वह वहाँ गयी। आरोपी ने उससे कहा कि जेवर व रुपया लायी हो। तो हमने कहा कि नहीं तो वे उसको थप्पड़, मुक्के तथा डंडे से मारने लगे और फिर अपने घर चले गये। वे उस पर बहुत दबाव बनाये है कि हमारे साथ भाग चलो। नही तो हम तुमको और तुम्हारे पति को जान से मार देंगे। बदनीयती से मेरे साथ छेडछाड भी करने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अजित उर्फ आयुष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को थानाध्यक्ष दीदारगंज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
दीदारगंज क्षेत्र में पड़ोसी आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
पीड़िता संग की छेड़छाड़, घर से भागने के दबाव संग की मारपीट
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस