






आजमगढ़ जनपद के देवगांव क्षेत्र में वाराणसी आजमगढ़ नेशनल हाईवे 233 पर बनाया गया एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती फिल्मी डायलॉग पर कार के सामने खड़ा होकर असलहा लेकर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है। युवती की बनाई हुई इस रील को लेकर लोगों में काफी चर्चा है। वहीं इस मामले में शहर स्थित एक कैफ़े में अपनी बनाई गई वीडियो रील पर युवती ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है। उसने बताया कि उसका नाम खुशी राय है। वह पढ़ाई करती और सोशल मीडिया में रील भी बनाती है। वही खुशी राय ने बताया कि मेरी रील विडियो में असली गन नहीं बल्कि गन लाइटर है और कहा कि अगर पुलिस जांच करने आती है तो वह पुलिस का सहयोग करेगी। आइये सुनते हैं कि खुशी ने और क्या जानकारी दी।