पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गलत साइड से जा रहे पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सीट में ही फंसने से ड्राइवर की मौत, तीन अन्य घायल

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 210 पॉइंट पर गलत साइड पर जा रही पिकअप को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पिकअप पर चालक सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में पिकअप चालक दुर्घटना के बाद सीट पर फंस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीतापुर के सिधौली गांव निवासी मोहित (32) अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुल्तानपुर के कादीपुर से पिकअप से मछली खरीदने मार्केट के लिए निकले थे। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के पास 210 पर पहुंचे थे। पिकअप गलत साइड में चली गई। उसी समय तेज गति से किसी वाहन ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप चालक 32 वर्षीय मोहित की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिकअप में सवार अहमद अली (40), महेंद्र मौर्य (45) और अमन गिरि (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को यूपीडा की एंबुलेंस से सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों लोग सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र के कतना गांव के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *