







आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में शनिवार को जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने जहानागंज थाना क्षेत्र स्थित चक्रपानपुर पुलिस चौकी के प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कालेज के अंदर संचालित अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता चल रही थी।
मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के महुआपार मेंहदीपुर गांव निवासिनी रंजना राजभर 25 वर्ष पत्नी आशीष राजभर को परिजनों ने शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात आपरेशन से रंजना ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। आपरेशन करके चिकित्सक तो चले गए लेकिन रंजना को पूरी रात ब्लीडिंग होती रही। ब्लीडिंग अधिक होने के कारण शनिवार की दोपहर को रंजना ने भी दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर चक्रपानपुर चौकी प्रभारी भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हुई मौत
अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
चक्रपानपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने किसी प्रकार से परिजनों को समझाया