







आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पीएसी के उप निरीक्षक की शनिवार की शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे एक सप्ताह की छुट्टी पर दो अप्रैल को ही घर पर आए थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 57 वर्षीय चंद्रभूषण यादव 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शनिवार की शाम वे मिर्जापुर स्थित घर में ही शौचालय में गए थे। काफी देर होने पर वे नहीं निकले, इसके बाद परिवार के लोगों को आशंका हुई। लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोल कर उन्हें बाहर निकला। उनकी हालत गंभीर थी, परिजन चंद्रभूषण यादव को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक सप्ताह की छुट्टी पर वे घर आए थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक को दो बेटा व एक बेटी हैं।
मुबारकपुर थाना के मिर्जापुर निवासी पीएसी के उप निरीक्षक की मौत
42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे
हार्ट अटैक से घर पर हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम