आजमगढ़। गंभीरपुर थाना के मार्टीनगंज मार्ग स्थित बसिरहा गांव के समीप सोमवार को दुर्गा जी के मंदिर के समीप दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार देवरिया जिले में तैनात प्राथमिक शिक्षक बरदह थाना के दरियापुर बसही गांव निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार की मौत हो गई। जबकि, दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल भेजवाया। मृतक और दूसरी बाइक सवार भी हेलमेट नहीं लगाए थे। दरियापुर बसही गांव निवासी अजय कुमार सरोज देवरिया जिले के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। दोपहर को बाइक से देवरिया जा रहे थे कि मार्टीनगंज मार्ग स्थित बसिरहां गांव के समीप दुर्गा जी के मंदिर के पास पहुंचे की सामने से आ रहे एक बाइक सवार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिसयां गांव निवासी 22 वर्षीय शिवम, अपने साथी मोनू और अरुण के साथ गंभीरपुर बाजार से घर लौट रहे थे। दोनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार एक दूसरे के विपरित सड़क पर छिटक गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग चारों को एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने अजय कुमार को मृत घोषित करते हुए,शिवम, मोनू और अरुण को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इनके एक सात व एक चार वर्ष का पुत्र हैँ।