आजमगढ़ के एसपी ऑफिस पर बुधवार को ईंट भट्ठा मजदूर पहुंचकर ईंट भट्ठा मालिक व कर्मचारी पर शोषण करने और मजदूरी का पैसा ना देने का आरोप लगाया। पीड़ितों ने अपने घर छत्तीसगढ़ राज्य भिजवाने की एसपी से गुहार लगाई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निवासी मजदूर आजमगढ़ के ही दारूपुर गांव में जटाशंकर यादव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। पीड़ित के अनुसार उनका सरदार उनको यहां पर छोड़कर गया था और कहा कि उनको पैसा मिलेगा। लेकिन कई माह बीत गया और उनका पैसा नहीं दिया गया। काम लिया जाता रहा। उनके साथ 18 लोग यहां पर आए थे। लेकिन उनसे जबरन काम करवाया जाता रहा। किसी तरह से कुछ लोग निकलकर बाहर आए हैं।