आजमगढ़ शहर के पुरानी कोतवाली में सूर्य कुमार सिंह पार्क में मंदिर में नई प्रतिमा के स्थापना व सोमवार से शुरू हो रहे भागवत कथा को लेकर सुबह कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पुरानी कोतवाली से शुरू हो कर मुख्य चौक, पुरानी सब्जी मंडी से बड़ा गणेश मंदिर पहुंची वहां पर पूजन अर्चन के बाद वहां से मातबरगंज से पुन: चौक होते हुए शोभा यात्रा पुरानी कोतवाली पहुंची। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं नंगे पैर चलकर सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में जा रही थीं। इस दौरान शहर कोतवाली पुलिस भी तैनात रही। नई प्रतिमा स्थापना के साथ ही मंदिर परिसर में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार शाम से होगा। 7 दिन चलने के बाद भंडारा के साथ कथा का समापन होगा।
शहर के पुरानी कोतवाली से निकली कलश शोभा यात्रा
मंदिर में नई प्रतिमा स्थापना संग भागवत कथा का होगा शुभारंभ
महिलाएं नंगे पैर चलकर सिर पर कलश रख कर शामिल हुईं यात्रा में