







आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के मुख्य कस्बा के पुराखिजिर मुहल्ले में हाता में बूचड़खाना चल रहा था।
रविवार को पुलिस की छापेमारी में मौके से 05 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से वध हेतु रखे हुए गाय, भैंस, पड़वा एवं 320 किलो ग्राम मांस बरामद किए गए। वहीं पुलिस कार्यवाही में कुल 29 पशुओं को वध होने से बचाया गया। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह पुलिस बल के रोडवेज मुबारकपुर पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा मुबारकपुर के मोहल्ला पुराखिजिर में अब्दुल रउफ के हाते मे बिक्री के लिए पड़वा काट रहे है तथा मांस का विक्रय कर रहे हैं। जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह मय हस्बुतलब स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह पुलिस बल के मोहल्ला पुराखिजिर पहुंचकर मांस काट कर बिक्री कर रहे 08 व्यक्ति मे से 05 व्यक्तियों को मौके पर ही हमराह कर्मचारीगण के मदद से घेर कर पकड़ लिया गया एवं तीन व्यक्ति मौके से भाग गये। पकड़े गये अभियुक्त में सभी मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े जाने वालों में मोहम्मद जावेद पुत्र स्व0 मो0 इशहाक निवासी बलुआ उम्र 32 वर्ष, इरशाद अहमद पुत्र स्व0 जाफर निवासी मोहल्ला पुरारानी, अब्दूल रउफ पुत्र हाजी नूर मोहम्मद निवासी पुराखिजिर उम्र 59 वर्ष, मो0 जाहिद पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम निवासी पुरारानी उम्र 45 वर्ष व खैरूल बरा पुत्र मो0 राशिद निवासी पुरारानी शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 320 किग्रा पड़वा/भैंस का मांस, 06 ठीहा, 03 इलेक्ट्रानिक तराजू, 05 पीड़ा, एक 05 किग्रा का बाट, 7 चापड़, 9 चाकू, 06 सुमी, 03 कुल्हाड़ी, 11 राशि पड़वा, 08 भैंस, 08 भैंस का बच्चा, एक राशि गाय व एक राशि बछड़ा एवं मांस बिक्री के 9720 रूपये की बरामदगी की गयी। फरार अभियुक्त में अबूशाद पुत्र अब्दुल रउफ निवासी पुराखिजिर, अंसार अहमद पुत्र झिनक निवासी पुराखिजिर व मुन्ना पुत्र झिनक निवासी पुराखिजिर हैं।