आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक विधवा महिला को कोई अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है और अश्लील बातें करता है । पीड़िता ने थाने पर शिकायत की तो पुलिस ने उक्त नंबर पर फोन करके आरोपी को ऐसा करने से मना किया इसके बाद भी आरोपी नहीं माना तो परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई । इसके बाद कप्तानगंज थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की कवायद में जुट गई है । पीड़िता ने एसपी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है उसे दो अज्ञात नंबरों से अक्सर ही कोई अज्ञात व्यक्ति फोन करता है और अश्लील बात करता है मना करने पर भी वह नहीं मान रहा है कभी रात में 12 बजे तो कभी तीन बजे उसका काल आता है । परेशान होकर थाने पर शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने उक्त नंबरों पर फोन कर उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया इसके बाद भी वह उसके मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहा है एसपी ने महिला के शिकायत को संज्ञान में लिया और कप्तानगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया । कप्तानगंज पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर दो मोबाइल नंबर धारकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।