बिजली के शार्ट सर्किट के चलते खेत में रखा हुआ लगभग 125 से 130 बोझ गेहूं जलकर राख

Blog
Spread the love

पटवध आजमगढ़ बबलू राय: आजमगढ़ जनपद स्थित सगड़ी तहसील के बिलरियागंज थाना अंतर्गत चांदपुर गांव के खेत में गेहूं का 125 से 130 बोझ गठ्ठर बिजली के शार्ट सर्किट से जलकर खाक हो गया मानपुर ग्राम निवासी जयप्रकाश उपाध्याय व वेद प्रकाश उपाध्याय जिनका लगभग 15 विश्वा खेत जिसको रामजन्म चौरसिया पुत्र स्वर्गीय लालचंद चौरसिया निवासी सरैया बाजार ने बटैया के तौर पर उसमें गेहूं की फसल लगाई थी फसल को काटकर पूरी गेहूं के गठ्ठर को एक जगह इकट्ठा करके ट्रैक्टर बुलवाया था उसकी मड़ाई कराने के लिए तब तक खेत के बीच से गए विद्युत तार से निकली हुई चिंगारी ने एकत्रित किये हुए 125 से 130 बोझ गेहूं के गठ्ठर को जलाकर राख कर दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी से भरी बाल्टी लेकर इसको बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी की व्यवस्था नजदीक न होने के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंच गए तथा लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तब तक पूरा गेहूं का गठ्ठर जलकर राख हो चुका था वहां मौजूद लोगों द्वारा जले हुए गेहूं का आकलन लगभग₹25000 की राशि का किया गया। ग्रामीणों द्वारा लेखपाल और कानूनगो को भी सूचित कर दिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *