आजमगढ़ के सिधारी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 233 पर भदुली से पहले चकडीह गांव के पास बारात में जा रही हुंडई कार और पिकअप वाहन में सोमवार को आमने सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन रॉन्ग साइड से आ रहा था। कार सवार लोग अंबेडकर नगर के राजेसुल्तनपुर से आजमगढ़ के लालगंज शादी में जा रहे थे। घटना के बाद पिकअप वाहन समेत चालक भाग निकला। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार सवार 5 घायल लोगों को एंबुलेंस से शहर के ब्रह्मस्थान स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर राजेसुल्तानपुर निवासी मोहम्मद जावेद की तहरीर पर अज्ञात पिकअप वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 427, 338 आईपीसी के अंतर्गत देर रात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कार वादी का पुत्र चला रहा था।