आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का तबादला, बने बरेली के एसएसपी, मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा होंगे आजमगढ़ के नए एसपी, नए डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी पदभार किया ग्रहण

Blog
Spread the love

चुनाव आचार संहिता के खत्म होने के बाद अब अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को अब बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। बता दें कि प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में शामिल अनुराग आर्य आजमगढ़ में 25 अक्टूबर 2021 में तैनात हुए थे। 32 माह के कार्यकाल के दौरान अपराध पर नकेल कसने में आजमगढ़ की पुलिस को खासी सफलता मिली। कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ। जिसको लेकर शासन की तरफ से भी सराहना कई बार की गई थी। माना जा रहा है कि इन्हीं सब उपलब्धियों के चलते अनुराग आर्य को बरेली जैसे बड़े जनपद का कार्यभार मिला है। वही मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को अब आजमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मंगलवार को दिन में आजमगढ़ रेंज के आईजी के तबादले के बाद उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ था तो शाम को आजमगढ़ के नए डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *