दिनांक 20.06.2024 को वादी मुकदमा अवधेश दास पुजारी निवासी बाबा भगवती दास आश्रम जगदीशपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 18.06.2024 को ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र स्व0 सोभनाथ यादव निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, लाल बाबा पुत्र सुन्दर यादव निवासी अज्ञात जनपद आजमगढ़, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने राम जानकी मन्दिर से पर चांदी का 02 मुकुट, दान पेटी, वादी का मोबाइल फोन, चोरी कर ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 340/2024 धारा 382, 383, 457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम भोरमऊ से अभियुक्त राधेश्याम मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ को 01 कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस.315 बोर, 02 मोबाइल फोन, 1110/- रूपये के साथ समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 360/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।