
बता दें कि पिछले हफ्ते आजमगढ़ में तबादले के बाद आए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा न पिछले चार दिनों से आजमगढ़ में पुलिसिंग की जानकारी ली। इसके बाद आजमगढ़ के भौगोलिक स्थिति के साथ ही आबादी की जानकारी लेने को लेकर सोमवार की शाम को आजमगढ़ शहर के घनी आबादी की सड़कों पर पैदल गश्त कर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व फोर्स रही। बड़ादेव मंदिर के पास, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर आदि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया तथा प्रत्येक स्थानों पर एकत्रित लोगो को नये कानून के बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली व अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।