
आजमगढ़ : पिछले पांच दिनों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण एवं जनसंपर्क कर सांसद धर्मेंद्र यादव जिले की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए। पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि जहां पूरे जनपद में उन्होंने देखा की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़को का बुरा हाल है। ग्रामीण इलाकों की सड़क भी जर्जर हो गई हैं जिन पर पिछले 7 सालों से कोई काम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में भ्रमण करने के दौरान उन्होंने देखा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों से लेकर के शहरी इलाकों में भी पूर्व निर्मित पिच रोड सीसी रोड इंटरलॉकिंग रोड इत्यादि को तोड़ दिया गया है और जिसका पुनर्निर्माण नहीं कराया गया है, जिस कारण से उन टूटे हुए गड्ढों में जल भराव होने के कारण लोग गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस धान रोपाई के मौसम में बिजली आंख मिचोली का खेल खेल रही है। नहरो में समय से पानी नहीं आ रहा है, और ना ही साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध हो पा रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर धान की रोपाई करने में किसानों को दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज विद्युत विभाग धन उगाही में लगा हुआ है जले हुए ट्रांसफार्मर महीनो तक बदले नहीं जा रहे हैं। थाना, ब्लॉक और तहसीलो में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है, कोई भी काम बगैर धन उगाही किए नहीं हो रहा है। जनपद के किसानों की समस्याओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकांश किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।देवरांचल के बाढ़ विभीषिका को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से पहले ही उनके जान माल तथा उनके रहने और खाद्यान्न की व्यस्था करने की भी बात कही। ज्ञापन देने वालों में उनके साथ जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, विधायक आलम बदी आजमी, विधायक कमलाकांत राजभर, विधायक हृदय नारायण पटेल, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, पूर्व विधायक कमला प्रसाद यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे।
इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं पदाधिकारियों द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में कहा कि नेताजी के सपनों का आजमगढ़ बनाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा, करेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए संसद में एक मजबूत आवाज बनूंगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेता जी आजमगढ़ के लोगो के दिल में बसे हैं और ऐसे आजमगढ़ के लोगो की सेवा करने का अवसर मिलना मेरा शौभाग्य है।अधिवक्ता समाज के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन को श्रद्धेय नेताजी के नाम पर एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण अपनी निधि से करवाने की घोषणा किए।
स्वागत समारोह में उनके साथ जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, दुर्गा प्रसाद यादव विधायक, नफीस अहमद विधायक, हृदय नारायण पटेल विधायक, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, सरफराज आलम मंसूर अध्यक्ष नगर पालिका, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह,राज बहादुर यादव एडवोकेट,इसरार अहमद, आदि लोग शामिल थे।