
आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : आजमगढ़ जनपद की बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अन्डरपास के समीप बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी बृहस्पतिवार को शाम लगभग 6:30 बजे कौडिया से बरात लेकर लाटघाट जा रही थी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन से ज्यो ही गाड़ी श्रीनगर सियरहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास के समीप पहुंची तभी बिलरियागंज की तरफ से जा रही किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे बोलेरो वही पलट गई चारों टायर ऊपर हो गया है मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गाड़ी में सवार बारातियों को कोई विशेष चोट नहीं थी बाराती दूसरे गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये। मौके पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने गाड़ी को मौके पर मौजूद लोगों से सीधा कराया समाचार लिखे जाने तक थाने पर कोई एप्लीकेशन नहीं दिया गया था। गाड़ी वीरेंद्र यादव पुत्र बहाउ राम यादव ग्राम कर्महां थाना महाराजगंज की थी।