


ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता में बलिया ने वाराणसी को 01-00 से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयेजन दिनंाक 12 से 16 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ठ टीमें (मऊ, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, उन्नाव, मिर्जापुर, बाराबंकी, गाजीपुर एवं आजमगढ़) सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समापन पुरस्कार वितरण के अतिथि श्री राजेन्द्र यादव, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, आजमगढ़, श्री डा0 मनीष त्रिपाठी संस्थापक विजय सुपर स्पेशिलिटि आजमगढ़ एंव लव यादव संस्थापक निमेशिया इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को श्री राजेन्द्र यादव, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, डा0 मनीष त्रिपाठी संस्थापक विजय सुपर स्पेशिलिटि आजमगढ़ एवं डा0 सी0के0 त्यागी, अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ, आजमगढ़ द्वारा विजेता को रू0 15300/- एवं उप विजेता टीम को रू0 10200/- का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
श्री लव यादव संस्थापक निमेशिया इण्डिया प्रा0लि0 के द्वारा विजेता/उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम-
आजका पहला सेमी फाइनल मैच- वाराणसी बनाम गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने गोरखपुर को 02-00 के अन्तर से पराजित कर फाइनल मंे प्रवेश किया। वाराणसी की तरफ से अमृता ने 01 गोल एवं शालिनी ने 01 गोल किया।
दूसरा सेमी फाइनल मैच – बलिया बनमा आजमगढ़ के बीच खेला जिसमें बलिया ने आजमगढ़ को 02-00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बलिया की तरफ से सलोनी ने 01 गोल एवं अंतिमा यादव ने 01 गोल किया।
फाइनल मैच- वाराणसी बनाम बलिया के बीच खेला गया जिसमें बलिया ने वाराणसी को निशा के 01 गोल के बदौलत 01-00 से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच- निशा सोनकर
आजके निर्णायक- शालिनी यादव, शिल्पा झा एवं कल्पना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती डा0 माधुरी सिंह, सचिव संगिनी, डी0पी0 सिंह शिकायत निदान कर्ता अधिकारी, श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकाी बलिया, श्री अरविन्द सिंह मैच कमिश्नर श्री सेराज अहमद सचिव जिला फुटबाल संघ, के0एम0 श्रीवास्वत, मंगल प्रसाद, नवल कुमार, अनिल तिवारी, संजित बेरा, भूपेन्द्र शर्मा, अखिलेश यादव, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, गोविन्द यादव, अरविन्द कन्नौजिया, अबुसैफ कम्प्यूटी आपरेटर आदि लोग उपस्थित रहे।