आजमगढ़ के हाफिजपुर के समीप एक बैग में रविवार को संविधान बचाओ विचार गोष्ठी का आयोजन समाजवादी पार्टी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कमलाकांत मौर्य, पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, सपा सदर विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, प्रभारी शिव मूरत यादव समेत अन्य नेता कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे। इस दौरान नेताओं ने उपस्थित लोगों को संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी। आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों के योगदान को याद किया और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने देश में वर्तमान समय में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठाया और आपसी भाईचारा को बनाए रखने का संदेश दिया।