




आजमगढ़ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिन के दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस लाइन से वह हरिऔध कला केंद्र के सभागार पहुंचीं। जहां पर युवा उद्यमियों को बैंकों की तरफ से मिले ऋण प्रमाण पत्र का उन्होंने वितरण किया इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट भी सौंपा गया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में बच्चों की पढ़ाई से लेकर आत्मनिर्भर बनने तक के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी और लोगों को कड़ी मेहनत कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने की नसीहत दी और कहा कि किसी बच्चे को भविष्य में सफल बनाना है तो उसको शुरुआत में अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। उसके अंदर से झिझक को खत्म करनी चाहिए। बता दें कि राज्यपाल हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के मैदान में पहुंचीं जहां से हरिऔध कला केंद्र गईं। इसके बाद उनका कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में है। और फिर महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में बैठक करेंगी। इसके बाद हेलीकाप्टर से वह वाराणसी रवाना हो जाएंगी। राज्यपाल के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जगह-जगह की गई थी।