महिला अधिवक्ताओं ने महिला न्यायिक अधिकारियों का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान, कहा आत्मविश्वास को ताकत बनाएं

Blog
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय की महिला अधिवक्ताओं ने सोमवार को बार एसोसिएशन के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया।इस अवसर महिला अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट अवर खंड आस्था द्विवेदी तथा निहारिका यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर न्याय के अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट आस्था द्विवेदी ने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में सफलता की नई इबारत लिख रही है। हमारे न्यायपालिका में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के पद तक प्राप्त करना हो अथवा चोटी के अधिवक्ताओं में शुमार किए जाने का मामला हो महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।अपने आत्मविश्वास को अपनी ताकत बनाएं।वही न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका यादव ने कहा कि बचपन से ही कल्पना चावला उनकी प्रेरणास्रोत रही है।अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगन और मेहनत से कार्य करें।सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम की संयोजक निर्मल वर्मा एडवोकेट ने दोनों महिला अधिकारियों को माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर रुखसाना एडवोकेट ने बेहतरीन कविता भी सुनाई।गोष्ठी में मिथिलेश गुप्ता ,रूपा गुप्ता, राघवी पांडे सीमा दीक्षित आराधना यादव सुमन जायसवाल, नूतन राय ,सिंधु भारती ,पूजा चौहान, मेनका कुमारी, रमिता सिंह, प्रेमलता आदि बहुत सी महिला अधिवक्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा यादव एडवोकेट ने तथा संचालन मोनिका सिंह एडवोकेट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *