
आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर के मुबारकपुर कस्बा में पुरा रानी मुहल्ले से बुधवार को दिन में करीब सवा दस बजे दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि 21 जुलाई 2023 को पीड़िता द्वारा थाना मुबारकपुर पर सूचना दी गयी कि पीड़िता को उसके 1. (पति) मोहम्मद परवेज पुत्र मुज्तबा 2.(जेठ) जावेद 3.(नन्दोई ) इम्तेयाज 4.इश्तेयाक 5.जुबेर 6. (सास) नजमुन्निशा 7. (ननद) सरवरी 8.शाहनाज बानो 9.अफसरी बानो 10. नूरसबा निवासीगण पुरा रानी थाना मुबारकपुर आजमगढ द्वारा दहेज के लिए गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा गया व प्रताड़ित किया गया। इसके अलावा 03 जुलाई 2023 को तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया गया। जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर धारा 498ए, 323, 504, 506, 377 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम सरंक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना एसआई संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
बुधवार को एसआई संजय कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पीड़िता के जेठ जावेद पुत्र मुजतबा को उसके घर पुरा रानी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुबारकपुर के पुरा रानी से दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार
महिला ने पति, जेठ समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ना का लगाया था आरोप
दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धारा व एक्ट संग मुस्लिम संरक्षण अधिनियम का मामला भी था दर्ज