





आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने बिना मानक के हो रहे भवन निर्माण पर बुधवार को कार्रवाई की है। सिधारी थाना के धन्नी सराय जल जीवन मिशन पानी की टंकी के पास में निरकेश यादव, संजय यादव, संतोष गुप्ता के साथ ही निर्माण स्थल इटौरा डेंटल हॉस्पिटल के सामने गाजीपुर रोड पर दाएं तरफ चंद्रशेखर यादव की तरफ से हो रहे निर्माणाधीन परिसर को सील किया गया है। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व्यावसायिक और आवासीय प्रकृति का अनधिकृत निर्माण करने का आरोप है। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28क के अंतर्गत प्रासंगिक निर्माण स्थल को सील किया। सीलबंदी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।