





आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय तूफानी शर्मा पुत्र रामलखन की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उसका शव गुरुवार को भोर में घर पर पहुंचने पर परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। परिजनों के आंख से अश्रु रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। कम्मरपुर गांव निवासी तूफानी शर्मा होली के दिन बाइक से घर जाते समय अनियंत्रित होकर पासिका मोड़ पर विद्युत पोल से टक्कर लगने से घायल हो गया था। परिजन इलाज के लिए ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। इलाज करने के बाद डाक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। गुरुवार को देर रात में डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। मा उर्मिला देवी पत्नी लक्ष्मी समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक के दो बच्चे हैं। खेतीबारी जजमानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मौके पर विधायक बेचई सरोज महाप्रधान सरायमोहन अरविंद सरोज ठाकुर सरोज अभिषेक सरोज अशोक यादव समेत अन्य कई लोग रहे।