थाना के लॉकअप में मौत मामले में SO, 1 SI, 1 सिपाही सस्पेंड, SP ने कहा- 3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, गले में फंदा कसने से मौत, आज होना था चालान, मजिस्ट्रियल जांच शुरू

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के तरवा थाना के लॉकअप में आज सोमवार को सुबह ओहनी पट्टी निवासी युवक की मौत के मामले में तरवां SO कमलेश कुमार, दरोगा भीम सिंह और सिपाही प्रमोद यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मौके पर कमिश्नर विवेक, डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, डीएम नवनीत चल व एसपी हेमराज मीणा ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। स्थिति का जायजा लिया। एसपी हेमराज मीणा ने एबीसी को बताया कि मौत की जांच एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से कराई गई। वहीं उन्होंने बताया कि युवक सनी कुमार पर स्थानीय एक युवती ने आरोप लगाया था कि वह छेड़खानी करता है। 29 मार्च को जनता दरबार में शिकायत की गई थी। जिसके बाद 30 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद सनी की गिरफ्तारी की गई थी। 31 मार्च को उसका चालान होना था। सुबह वह थाने के ही टॉयलेट में गया था। वहीं उसने लोअर के नाड़े से फंदा लगा लिया। युवक को कहीं से कोई प्रताड़ित नहीं किया गया है। सुबह जैसे ही फंदा लगाने की जानकारी हुई उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां मौत की पुष्टि होने पर उसको पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। परिजनों के आक्रोशित होने पर उनको समझाया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में एबीसी से उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांत है। कानून व्यवस्था को हाथ में किसी को नहीं लेने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *