लड़की को छेड़ने के आरोपी की थाना लॉकअप में मौत, लोअर के नाड़े से बनाया फंदा, आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम को भेजा, शव लाने की मांग पर थाना का सैकड़ों ने किया घेराव

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के तरवा थाने में युवक द्वारा फंदे से लटक कर जान देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और थाने की पुलिस पर हत्या का आरोप लगाने लगे। वही मामले की सूचना मिलने के बाद चार थानों की फोर्स के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पर अभी तक ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही परिजन थाना परिसर में ही दहाड़े मार कर रो रहे हैं।

बाथरूम में फंदे से लटक कर युवक ने दी जान

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी के रहने वाले सनी कुमार पुत्र हरिकांत के विरुद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र की एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले में युवती ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत 30 मार्च को तरवा थाने की पुलिस से किया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे जब रास्ते से गुजर रही थी तो सनी कुमार द्वारा मोबाइल पर अश्लील तेज गाने बजने लगा। इसके साथ ही गलत इशारे करने लगा जिससे परेशान होकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसी मामले में पुलिस सनी कुमार को एक दिन पूर्व हिरासत में लेकर आई थी। देर रात्रि सनी कुमार ने बाथरूम में पजामे के नाडे से फंदा लगाकर जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *