





आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली के भुवना बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को कपड़े की कतरन का गट्ठर लेकर जा रही मैजिक वैन में एकाएक आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आसपास के राहगीरों ने काफी मेहनत के बाद आग बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। शुक्रवार को मैजिक वैन जीयनपुर कस्बे से कपड़ों के कतरन का गट्ठर लादकर मऊ जा रहा था। वैन में भुवना बुजुर्ग गांव के पास दिन में लगभग दो बजे अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग तेज हो गई लेकिन चालक को पता नहीं चल पाया। उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया। मैजिक में आग जलते देख चालक घबरा गया और कूद कर अपनी जान बचाई। वैन रुकते ही आसपास के ग्रामीणों ने गट्ठर को वैन से नीचे उतारा। काफी देर के बाद आग बुझी। लेकिन कई बोरी कतरन जल कर राख हो गया। ग्रामीण श्याम बिहारी ने बताया कि किसी ने अमुवारी के पास सड़क के किनारे उगे सरपत में आग लगा दिया था। जिसकी लपटे दूर-दूर तक फैल रही थी। मैजिक वैन में इन्हीं लपटो से आग लग गई थी।