





आजमगढ़ । नगर के करतालपुर स्थित राम जानकी दुर्गा मंदिर में आयोजित होने वाले श्री राम महायज्ञ के बावत शुक्रवार को भूमि पूजन हुआ। विद्वान ब्राह्मणों ने मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास जी महाराज , मुख्य यजमान डा. एस. सी. गुप्त आदि के हाथों वैदिक रीति से पूजन कराकर ध्वजारोहण कराया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रामकृष्ण दास ने कहा कि पर्यावरण संतुलन में यज्ञ की महती भूमिका है। उन्होने बताया कि यज्ञ का आयोजन का समाज कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज और गरीब , असहायों के प्रति समर्पण ,सेवाभाव मानव.को वंदनीय बनाता है।
भूमि पूजन के दौरान संत सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द तिवारी कुन्दन, भारत रक्षा दल के अध्यक्ष उमेश सिंह गुड्ड् , डा. पारिजात बरनवाल ,साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ‘सरस’, शम्भू दास, संजय दास महाराज, मंगल दास, राम सूरत पहलवान, बसंत यादव, राज प्रताप सिंह, रानू यादव, सुरेश पाण्डेय, रणधीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।