News No 4
सदर तहसील
हेडलाइन:
Anchor: आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कस्बा के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाबिर बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
मोहम्मद शाबिर के अनुसार वह कटरा मोहल्ला स्थित जिस घर में रहता है वह बहुत ही जर्जर हो गया है। रहने योग्य नहीं है। लेकिन वह जब इसकी मरम्मत करवाने का काम करता है। तो दबंग निजामुद्दीन जमालुद्दीन समेत अन्य लोग उसका कार्य नहीं होने दे रहे हैं। यह लोग बार-बार व्यवधान डालते हैं। कभी तोड़फोड़ करते हैं तो कभी मजदूरों से मारपीट करते हैं। पीड़ित से भी मारपीट करते हैं। पीड़ित ने कई बार थाना पर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दबंगों की नजर उसके मकान व संपत्ति पर है। मामले में दबंग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। सुनते हैं पीड़ित ने क्या जानकारी दी।
बाइट पीड़ित
Ticker
मुबारकपुर थाना के मुबारकपुर कस्बा के कटरा के निवासी पीड़ित ने लगाई गुहार
एसपी ऑफिस पहुंच कर पीड़ित ने लगाई गुहार, थाना पर नहीं हो रही सुनवाई
दबंग नहीं बनने दे रहे पीड़ित का जर्जर मकान, आएदिन करते हैं मारपीट व तोड़फोड़