आजमगढ़ के थाना सिधारी थाना के हाइडिल चौराहा सिधारी से अपने देश के ही निवासी की गैर इरादन हत्या करने वाला नेपाल निवासी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15 जनवरी 2023 को वादी मुकदमा विकास सार्की पुत्र जयधन सार्की निवासी ग्राम पाण्डव गुफा थाना कनका सुन्दरी (सिंजा) जनपद जुमला देश नेपाल हाल पता आकाश दुबे का मकान हुसेनगंज थाना सिधारी जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी के खुद के बुआ के लड़के कर बहादुर नेपाली पुत्र मंजिते को प्रतिवादी खड़क नेपाली पुत्र सतबीरे निवासी नराक कोट जिला जुमला देश नेपाल हाल पता – हुसेनगंज थाना सिधारी आजगमढ़ ने शराब के नशे मे गाली-गलौज करते हुये डाठी – डण्डे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 323, 504, 506, 308 आईपीसी बनाम खड़क नेपाली पुत्र सतबीरे निवासी नराक कोट जिला जुमला देश नेपाल हाल पता – हुसेनगंज थाना सिधारी आजगमढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना एसआई रतन कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक कर बहादुर नेपाली की इलाज के दौरान BHU वाराणसी में मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उक्त में धारा 304 आईपीसी की वृद्धि की गयी।
रविवार को एसआई रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त खड़क पुत्र सतबीरे को हाइडिल चौराहा सिधारी से समय करीब दिन में सवा दो बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा घटनास्थल के पास ग्राम पल्हनी से बरामद किया गया।
सिधारी थाना पुलिस ने हाइडिल चौराहा सिधारी से की कार्रवाई
किराए के घर में रहने वाले नेपाल निवासी युवक की मारपीट में मौत
गैरइरादन हत्या करने के मामले में नेपाल निवासी अभियुक्त गिरफ्तार