





रिजर्व पुलिस लाइन से गिरिजा घर चौराहे तक के फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाने के आदेश के बाद दुकानदारों के समक्ष रोजी रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है।चूंकि न्यायाधीश का आदेश है इसलिए यहाँ से अतिक्रमण हटना तय है। ऐसे में पूर्व सांसद नीलम सोनकर
मंगलवार को पीड़ितों के साथ जिलाधिकारी के पास पहुंची। उन्होंने क्षेत्र में दुकानों को लगाने वाले ठेले खोमचें वालों को अन्यत्र स्थाई रूप से विस्थापित किए जाने की मांग की। उनकी मांग पर जिलाधिकारी ने पीड़ितों को एक जगह व्यवस्थित रूप से स्थापित करने का आश्वासन दिया ।