





लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद आजमगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों लोकसभा आजमगढ़ व लालगंज क्षेत्र में जनसभा करेंगे। जानकारी के अनुसार जनपद गोरखपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा आजमगढ़ में श्री माहेश्वरी पूर्व महाविद्यालय घिनहापुर, खरिहानी के मेंहनगर में पहुंचेंगे, जहां आज़मगढ़ लोकसभा में प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मेहनगर में कार्यक्रम स्थल पर भीषण गर्मी के बाद भी लोग पंडाल में सुबह से ही पहुंचने लगे थे। पसीने से तरबतर लोग CM के आगमन का बेसब्री सेइंतजार कर रहे थे। CM यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में मैदान के फूलपुर पवई में पहुंचेंगे। जहां भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके उपरांत जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।