फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक की जमीन का कर दिया बैनामा, मौत के 7 साल बाद जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज

Blog
Spread the love

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों की मिली भगत से दस्तावेजों में हेर फेर कर मृतक की जमीन का बैनामा कर दिया गया। शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच कराई। आरोप सहित पाए जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जीयनपुर कस्बा निवासी गौतम प्रसाद चौरसिया के मुताबिक उनका परिवार सिलीगुड़ी में रहता है। पिता रामायण चौरसिया भी साथ में ही रहते थे। 12 नवंबर 2018 को सिलीगुड़ी में ही उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के 6 साल बाद 12 नवंबर 2024 को रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर मोहम्मद हैदर निवासी रोजा सैफनपट्टी कोतवाली जीयनपुर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार किया। जीयनपुर में स्थित गाटा संख्या 77 रकबा .093 हेक्टेयर ज्ञानूपुर में स्थित गाटा संख्या 51 और 54, मौज खान काह बहरामपुर में गाटा संख्या 39 रकबा .182 हेक्टेयर और जीयनपुर स्थित गाटा संख्या 1-85 की रजिस्ट्री करा ली। गवाह अपने भाई असहद रौजा सैफ़नपट्टी और मोहम्मद आजम निवासी भावपुर थाना बिलरियागंज को बनाया था। पीड़ित ने 9 मार्च को SP से गुहार लगाई थी । एसपी ने जांच सीओ सगड़ी को सौंपी थी। आरोप सही मिलने पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को मोहम्मद हैदर, असहद और मोहम्मद आजम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *