






आज़मगढ़ : मंगलवार को मनोज कुमार सोनकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी वाराणसी, अनुभाग वाराणसी द्वारा 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ का वार्षिक भ्रमण संग निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम DIG द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की परेड कराई गई, परेड के उपरांत वाहिनी क्वार्टर गार्द पर सलामी ली गई, तथा जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही कोत में आर्म अमुनेशन का रख रखाव आदि का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत ड्यूटी दल बैरक,भोजनालय, वाहिनी चिकित्सालय, जी+11 बहुमंजिला इमारत, पुलिस मॉर्डन स्कूल, परिवहन शाखा, सभी दल स्टोर, आवासीय परिसर इत्यादि का भ्रमण किया गया तथा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। सैनिक सम्मेलन की कार्यवाही शुरू की गई जिसमें सर्व प्रथम पीएसी गान गाया गया, उसके तुरंत बाद सम्मेलन की कार्यवाही शुरु की गई जिसमें समस्त अधिकारी और कर्मचारियों से समस्या पूछी गई तथा समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए तत्काल कार्रवाई करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। अपने संबोधन में खान-पान व स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने के लिए आवश्यक सुझाव तथा ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने हेतु प्रत्येक जवान को SOP की जानकारी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, शिविर पाल शाखा एव सैन्य सहायक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वाहिनी के सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला, उपसेनानायक अशोक कुमार, शिविरपाल विजय कुमार यादव, सूबेदार सैन्य सहायक बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुन्दर, ड्यूटी दल प्रभारी बद्रे आलम सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।