





आजमगढ़ में इस समय होली की तैयारी चरम पर चल रही है। वहीं होली पर मौज मस्ती और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर दिखाई थी। होली के दिन शराब की दुकानों के बंद रहने के आदेश के चलते एक दिन पूर्व शराब की दुकानों पर भारी भीड़ शराब की खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी।