





आज़मगढ़ : जनपद में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के अनंतपुरा स्थित हनुमानगढ़ी भोर से ही उत्सव की साक्षी बनी। हनुमान जी का विधि विधान से श्रृंगार किया गया। अनेकानेक अनुष्ठान एवं भक्तों के प्रवाह के बीच यह मौका यादगार रहा। बजरंगबली के भजन और राम नाम संकीर्तन की धुन के बीच भक्त रामदूत को निहारने के लिए व्यग्र दिखे और पल भर के लिए मिले मौके के साथ बजरंगबली को जीवन भर के लिए आत्मस्थ करने के लिए उन्मुख दिखे। बड़ादेव मंदिर पर देर रात तक भंडारा आयोजित किया गया। भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के समस्त मंदिरों में हनुमान जी की विशेष आरती हुई। अहले सुबह से ही भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अहरौला क्षेत्र के रेडहा गांव में स्थित इच्छा पूर्ति बालाजी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मोदी परिवार ने हनुमान जयंती मनाया भव्य रूप से 2 दिन से चल रहे पूजन पाठ हवन कीर्तन अमित मोदी संजय मोदी के द्वारा बड रूप से भंडारे का आयोजन कियागया प्रसाद का वितरण किया गया और गरीबों को जरूरी सामानों का दान भी किया गया इस मंदिर पर आजमगढ़ बनारस कोलकाता मुंबई से चलकर फतेहचंद मारवाड़ी के वंशज इस मंदिर की चली आ रही परंपरा को निभाते हुए बृहद रूप में हनुमान जयंती का आयोजन करते हैं और क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं इस मौके पर अशोक कुमार पंकज कुमार जयंत पांडे य आदेश श्रीवास्तव गौरव अवंतिका अंशिका गीता देवी गोलू मद्धेशिया सुहेल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।