


आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना अंतर्गत सियरहा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे क्रॉसिंग के निकट सुबह लगभग 10 बजे के आसपास आजमगढ़ की तरफ से आ रही ब्लैक कलर की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर बाएं साइड से दाहिने साइड आकर सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दाहिने साइड खाई में पेड़ से टकराकर खड़ी हो गई। कार में सवार लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों द्वारा तुरंत इसकी सूचना बिलरियागंज थाने को दी गई। सूचना मिलते ही बिलरियागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक सवार घायल युवक रमेश निवासी पलिया थाना रौनापार एवं अजय कुमार निवासी जमुवां भोरांव थाना बिलरियागंज को इलाज के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ ले आई। रमेश को ज्यादा चोटें आई है। रमेश और अजय किसी काम से अपनी बाइक द्वारा भीमबर से आजमगढ़ मुख्यालय आ रहे थे। पुलिस द्वारा बाइक और क्रेटा गाड़ी को कस्टडी में लेकर बिलरियागंज थाने लाया गया। क्रेटा गाड़ी किसकी और कहां की है छानबीन की जा रही है।
सियरहा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की क्रॉसिंग के पास हादसा
अनियंत्रित कार बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई
बाइक सवार दो जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती