





आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के दखिनगांवा गांव के समीप शुक्रवार सुबह कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका ममेरा भाई घायल हो गया। अलसुबह हुई इस घटना से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची अंबारी चौकी की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाने के साथ ही साथ से पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेर अली गांव निवासी अमन बिंद पुत्र स्व जोगेंद्र बिंद उम्र 18 वर्ष बाइक द्वारा माहुल बाजार से दूध खरीद कर घर जा रहा था।बाईक को जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सरवन पूरा निवासी उनके मामा का लड़का शनि बिंद चला रहा था।जैसे ही ये दोनों दखिनगावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे,सामने से कुत्ता सड़क पार कर रहा था उसे बचाने के चक्कर में गति तीव्र होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई और पीछे बैठा अमन बिंद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए।मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक चला रहा शनि बिंद घायल हों गया। जैसे ही इसकी सूचना मृतक अमन के स्वजनों और गांव वालों को हुई कोहराम मच गया।उसकी मां पिंकी रोते रोते बदहवास हो गई।स्वजनों के करुण क्रंदन और चीख पुकार से लोगों की आँखें डबडबा गई।मृतक अमन घर में सबसे छोटा था। घर में दो बहने बड़ी थी जिनका विवाह हो चुका है और उससे बड़े भाई पवन बिंद की शादी अभी नहीं हुई है।