छत से गिरकर युवक की गई जान, परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए किया अंतिम संस्कार

Blog
Spread the love

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के वार्ड नंबर 09 में बुधवार को 30 वर्षीय युवक आदिल कुरैशी की अपने मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार और माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी की, लेकिन मृतक के स्वजनों और कस्बे वासियों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव स्वजनों को सौंप दिया।

मृतक आदिल कुरैशी, पुत्र मोबीन कुरैशी, मूल रूप से सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव का निवासी था। वह माहुल कस्बे के वार्ड नंबर 08, अब्दुल कलाम नगर में अपने ननिहाल में रहता था। वर्ष 2001 में पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी मां रुबीना के साथ ननिहाल में रह रहा था। हाल ही में उसने वार्ड नंबर 09, सुभाष चंद्र बोस नगर में नया मकान बनवाया था और अकेले रहता था।

बुधवार तड़के आदिल छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गश्त कर रहे सिपाहियों ने उसे मकान के सामने गिरा देखा और इसकी सूचना उसके नाना को दी। दोपहर में जब उसकी मां रुबीना उसे देखने पहुंची तो वह घर के एक कमरे में मृत पड़ा था। यह देखकर वह बदहवास होकर चिल्लाने लगी, जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन स्वजनों के इनकार और चेयरमैन लियाकत अली सहित कस्बे वासियों के लिखित आश्वासन के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। इसके बाद स्वजनों ने माहुल नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित कब्रिस्तान में आदिल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *